आवश्यक सूचना
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (N.S.S. Unit)
चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा, हरिद्वार
(प्रवेश तिथि विस्तारण)
महाविद्यालय के स्नातक प्रथम/द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (N.S.S. Unit) में प्रवेश हेतु सीमित सीटों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं l
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र एन.एस.एस. (N.S.S.) कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 सितंबर, 2024 तक विस्तारित की जाती है l
आवेदन पत्र सभी कार्य दिवसों में-
· कमरा नम्बर-09 एन.एस.एस. कार्यालय (डॉ. मौ. इरफान) एवं
· कार्यालय, खिड़की न. 03 (श्री विशाल कुमार) से प्राप्त किए जा सकते हैं।
*अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2024.
डॉ. मौ. इरफान
कार्यक्रम अधिकारी ,
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई
चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा, हरिद्वार
(संपर्क सूत्र: 9897548687)
प्राचार्य
चमन लाल महाविद्यालय
लंढौरा, हरिद्वार