कार्यालय आदेश
शासन एवं निदेशालय के निर्देशों के अनुसार छात्र-छात्राओं के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट, (आभा) आई.डी. निर्मित / पंजीकरण कराना छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है
उक्त क्रम में प्रवेश समिति के प्रभारियों व सदस्यों एवं प्रवेश सहायकों को निर्देशित किया जाता है कि वह उन्हीं छात्र-छात्राओं का प्रवेश स्वीकार करें जिन्हें आभा आई.डी. निर्मित / पंजीकरण करा लिया है
प्राचार्य
चमन लाल महाविद्यालय
मंगलौर रोड लंढौरा
जिला हरिद्वार
उत्तराखंड